HP का ये लैपटॉप मिलता है 30000 रु से भी कम में जरूर देखें

  हेलो दोस्तों 

मेरा नाम है संजीव, और मैं आप सभी का स्वागत करता हु सुनेरा टेक के ग्रुप में.

आज हम बात करने वाले हैं HP 15 Intel Pentium Gold 6405U Processor Entry Level 15.6-inch FHD Laptop की जिसकी कीमत ३००००/- रु से कम है।  


तो  पहले बात करते है प्रोसेस्सर की, तो इसमें है  Intel Pentium Gold 6405U प्रोसेस्सर जो ड्यूल कोर के साथ 2.4 GHz base frequency का स्पीड देता है।  

  जो ऑफिस यूज़ के लिए वैल्यू फॉर मनी है।  

इसमें Pre-loaded Windows 10 Home ऑपरेटिंग सिस्टम आपको देखने को मिलेगा जो  Lifetime validity के साथ आता है।  

इसमें 15.6-Inch HD (1366 x 768) डिस्प्ले , micro-edge, BrightView, 220 nits, 45% NTSC  डिस्प्ले है। 4 GB DDR4-2400 SDRAM (1 x 4 GB) का RAM और  1TB HDD 5400 RPM का हार्डडिस्क मिलेगा।  


इसमें आपको  Intel UHD Graphics भी मिलेगा जो इसके डिस्प्ले के व्यू को और भी बेहतर कर देता है और आपको एक बेहतर एक्सपीरियंस देखने को मिलता है।  

अब आगे HP TrueVision HD camera के साथ integrated dual array digital microphone भी देखने को मिलता है।   अब यदि पोर्ट्स की बात करें तो Ports: 1 SuperSpeed USB Type-C (5Gbps), 2 SuperSpeed USB Type-A (5Gbps), 1 microSD card reader | Without CD-Drive है।  


तो अब इसके बजट की बात करते है, तो HP 15 Intel Pentium Gold 6405U Processor Entry Level 15.6-inch FHD Laptop की कीमत ₹ 29,632.00 है पर अभी खरीदने पर आपको ₹ 3,144.00 (11%) डिस्काउंट के बाद
  ₹ 26,488.00 में मिलेगा तो 

अभी खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें   

ऐसे ही और ढेर सारी ब्लॉग को पढ़ें के लिए हमारे पेज को फॉलो करें और यदि कोई सलाह या शिकायत हो तो हमे कमेंट में जरूर बताएं साथ ही आपने बहुमूल्य समय देने के लिए दिल के गहराईयों से प्रेम पूर्वक धन्यवाद्।  


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Gmail हो गया है फुल, बिना पैसे दिए फ्री में मिलेगा स्टोरेज, बस फॉलो करें ये टिप्स

अलर्ट: गूगल ने प्ले-स्टोर से हटाए ये 17 लोन एप, लोगों को कर रहे थे ब्लैकमेल, तुरंत करें इन्हें डिलीट

Gmail Account हो सकता है डिलीट! बचाने के लिए करना होगा ये छोटा-सा काम