Gmail हो गया है फुल, बिना पैसे दिए फ्री में मिलेगा स्टोरेज, बस फॉलो करें ये टिप्स

Gmail हो गया है फुल, बिना पैसे दिए फ्री में मिलेगा स्टोरेज, बस फॉलो करें ये टिप्स

 Gmail स्टोरेज कैसे बढ़ाएं

Gmail अपने सभी यूजर्स को 15 GB का फ्री स्टोरेज देता है। लेकिन कई बार इतना स्टोरेज भी कम पड़ जाता है। ऐसे में स्टोरेज बढ़ाने के लिए हमें कुछ टिप्स फॉलो करने होंगे।


1. अनावश्यक मेल्स को डिलीट करें

सबसे पहले हम अपने Gmail अकाउंट में जाकर सभी अनावश्यक मेल्स को डिलीट करें। इसमें ऐसे मेल्स शामिल हैं जो हमें कोई काम नहीं आते हैं, जैसे स्पैम मेल्स, मार्केटिंग मेल्स, पुराने मेल्स आदि।

2. बड़े अटैचमेंट्स वाले मेल्स को डिलीट करें

अगर आपके पास ऐसे मेल्स हैं जिनमें बड़े अटैचमेंट्स हैं, तो उन्हें भी डिलीट करें। इससे आपके Gmail स्टोरेज में काफी जगह बच जाएगी।

3. पुराने मेल्स को बैकअप लें

अगर आपके पास ऐसे मेल्स हैं जो आपको काम के हैं, तो उन्हें बैकअप ले लें। इसके बाद आप उन्हें अपने कंप्यूटर या किसी अन्य डिवाइस पर स्टोर कर सकते हैं। इससे आपके Gmail स्टोरेज में जगह बच जाएगी।

4. Google Drive और Google Photos का इस्तेमाल करें

Gmail के अलावा, आप Google Drive और Google Photos का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इनमें आप अपने मेल्स, फोटोज, वीडियोज आदि को स्टोर कर सकते हैं। इससे आपके Gmail स्टोरेज में जगह बच जाएगी।

5. Google One में अपग्रेड करें

अगर आपको ज्यादा स्टोरेज की जरूरत है, तो आप Google One में अपग्रेड कर सकते हैं। Google One में आपको 100GB से लेकर 30TB तक का स्टोरेज मिल सकता है।

Gmail स्टोरेज बढ़ाने के लिए कुछ अन्य टिप्स



  • आप अपने Gmail सेटिंग में जाकर "Auto-delete older messages" फीचर को इनेबल कर सकते हैं। इससे पुराने मेल्स अपने आप डिलीट हो जाएंगे।
  • आप "Gmail offline" फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आप अपने Gmail मेल्स को अपने कंप्यूटर पर ऑफलाइन भी एक्सेस कर सकते हैं।
  • आप "Gmail search" का इस्तेमाल करके अपने मेल्स को आसानी से ढूंढ सकते हैं। इससे आपको मेल्स को डिलीट करने में आसानी होगी।

उम्मीद है कि ये टिप्स आपको अपने Gmail स्टोरेज को बढ़ाने में मदद करेंगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अलर्ट: गूगल ने प्ले-स्टोर से हटाए ये 17 लोन एप, लोगों को कर रहे थे ब्लैकमेल, तुरंत करें इन्हें डिलीट

Gmail Account हो सकता है डिलीट! बचाने के लिए करना होगा ये छोटा-सा काम