संदेश

अलर्ट: गूगल ने प्ले-स्टोर से हटाए ये 17 लोन एप, लोगों को कर रहे थे ब्लैकमेल, तुरंत करें इन्हें डिलीट

चित्र
  अलर्ट: गूगल ने प्ले-स्टोर से हटाए ये 17 लोन एप, लोगों को कर रहे थे ब्लैकमेल, तुरंत करें इन्हें डिलीट एंड्रॉयड फोन हमेशा खतरों से खेलते हैं। हर सप्ताह में एंड्रॉयड एप या फोन में मैलवेयर की रिपोर्ट सामने आती है। अब एक और खबर आई है जिसने एंड्रॉयड यूजर्स को चिंता में डाल दिया है। गूगल प्ले-स्टोर पर 18 ऐसे एप्स की पहचान हुई है जिनमें SpyLoan मैलवेयर है। इस मैलवेयर वाले लोन एप्स को लाखों लोगों ने अपने फोन में इंस्टॉल किया है। ये लोन एप्स को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि ये यूजर्स का डाटा चोरी कर सकें। ये लोन एप्स यूजर्स के फोन से उनकी फोटोज भी अपने सर्वर पर सेव करते हैं और फिर इन्हीं फोटोज और वीडियो के आधार पर बाद में लोगों को ब्लैकमेल किया जाता है। ESET की एक रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि SpyLoan की मदद से ये लोन एप्स कई तरह की परमिशन को बायपास करते हैं। ये गूगल के प्ले-स्टोर की पॉलिसी को भी चकमा दे देते हैं। इन एप्स से लोगों को तुरंत लोन मिलता है जिसके लिए काफी ज्यादा ब्याज भी वसूला जाता है। SpyLoan मैलवेयर वाले इन एप्स से अफ्रीका, लैटिन अमेरिका और दक...

Gmail हो गया है फुल, बिना पैसे दिए फ्री में मिलेगा स्टोरेज, बस फॉलो करें ये टिप्स

चित्र
Gmail हो गया है फुल, बिना पैसे दिए फ्री में मिलेगा स्टोरेज, बस फॉलो करें ये टिप्स   Gmail स्टोरेज कैसे बढ़ाएं Gmail अपने सभी यूजर्स को 15 GB का फ्री स्टोरेज देता है। लेकिन कई बार इतना स्टोरेज भी कम पड़ जाता है। ऐसे में स्टोरेज बढ़ाने के लिए हमें कुछ टिप्स फॉलो करने होंगे। 1. अनावश्यक मेल्स को डिलीट करें सबसे पहले हम अपने Gmail अकाउंट में जाकर सभी अनावश्यक मेल्स को डिलीट करें। इसमें ऐसे मेल्स शामिल हैं जो हमें कोई काम नहीं आते हैं, जैसे स्पैम मेल्स, मार्केटिंग मेल्स, पुराने मेल्स आदि। 2. बड़े अटैचमेंट्स वाले मेल्स को डिलीट करें अगर आपके पास ऐसे मेल्स हैं जिनमें बड़े अटैचमेंट्स हैं, तो उन्हें भी डिलीट करें। इससे आपके Gmail स्टोरेज में काफी जगह बच जाएगी। 3. पुराने मेल्स को बैकअप लें अगर आपके पास ऐसे मेल्स हैं जो आपको काम के हैं, तो उन्हें बैकअप ले लें। इसके बाद आप उन्हें अपने कंप्यूटर या किसी अन्य डिवाइस पर स्टोर कर सकते हैं। इससे आपके Gmail स्टोरेज में जगह बच जाएगी। 4. Google Drive और Google Photos का इस्तेमाल करें Gmail के अलावा, आप Google Drive और Google Photos का भी...