अलर्ट: गूगल ने प्ले-स्टोर से हटाए ये 17 लोन एप, लोगों को कर रहे थे ब्लैकमेल, तुरंत करें इन्हें डिलीट

अलर्ट: गूगल ने प्ले-स्टोर से हटाए ये 17 लोन एप, लोगों को कर रहे थे ब्लैकमेल, तुरंत करें इन्हें डिलीट एंड्रॉयड फोन हमेशा खतरों से खेलते हैं। हर सप्ताह में एंड्रॉयड एप या फोन में मैलवेयर की रिपोर्ट सामने आती है। अब एक और खबर आई है जिसने एंड्रॉयड यूजर्स को चिंता में डाल दिया है। गूगल प्ले-स्टोर पर 18 ऐसे एप्स की पहचान हुई है जिनमें SpyLoan मैलवेयर है। इस मैलवेयर वाले लोन एप्स को लाखों लोगों ने अपने फोन में इंस्टॉल किया है। ये लोन एप्स को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि ये यूजर्स का डाटा चोरी कर सकें। ये लोन एप्स यूजर्स के फोन से उनकी फोटोज भी अपने सर्वर पर सेव करते हैं और फिर इन्हीं फोटोज और वीडियो के आधार पर बाद में लोगों को ब्लैकमेल किया जाता है। ESET की एक रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि SpyLoan की मदद से ये लोन एप्स कई तरह की परमिशन को बायपास करते हैं। ये गूगल के प्ले-स्टोर की पॉलिसी को भी चकमा दे देते हैं। इन एप्स से लोगों को तुरंत लोन मिलता है जिसके लिए काफी ज्यादा ब्याज भी वसूला जाता है। SpyLoan मैलवेयर वाले इन एप्स से अफ्रीका, लैटिन अमेरिका और दक...